Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम में आतंकियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने नष्ट किए IED बम

Friday, Mar 14, 2025-08:51 AM (IST)

Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाकर्मियों ने बृहस्पतिवार को दो आईईडी को निष्क्रिय किया और हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस के जवानों की एक संयुक्त टीम ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के डिकू पोंगा गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 15 किलोग्राम और तीन किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने टोंटो पुलिस थाना क्षेत्र के झिमिरेकिर गांव में नक्सलियों के हथियारों के एक भंडार का पता लगाया और वहां से एक पिस्तौल, मैगजीन, सात विस्फोटक, पांच इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 250 डेटोनेटर, 10 कार रिमोट, विस्फोटकों से भरे सात प्लास्टिक कंटेनर जब्त किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static