जामताड़ा में बदमाशों ने पेट्रोल टैंकर से तेल सड़क पर बहाया,1आरोपी गिरफ्तार; इस तरह टला बड़ा हादसा

Tuesday, May 20, 2025-11:39 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा जिले में सोमवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल यहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी एक टैंकर करीब 8 हजार लीटर पेट्रोल बहा दिया। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम कर दिया।

पेट्रोल टैंकर से 8 हजार लीटर तेल बहाया

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-419 पर स्थित गोरायनाला के पास की है। बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर कुछ लोग आए। फिर गोल बायो ऑयल पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी एक टैंकर के दोनों ड्रेन नोजल खोल दिए। जिसके बाद भारी मात्रा में  पैट्रोल बह गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 8 हजार लीटर पैट्रोल बह गया। वहीं जब आरोपी वारदात को अंजाम दे भागने लगे तभी एक को दबोच लिया। गनीमत रही बारिश होने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

पेट्रोल पंप मालिक ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस की गंभीरता से जांच कर रही है और इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static