पर्यटन विभाग से मार्गदर्शन मिलने के बाद ही हिजला मेला के आयोजन पर होगा निर्णय: उपायुक्त

1/9/2021 5:07:56 PM

 

दुमकाः झारखंड का दुमका जिला प्रशासन जिले में हर वर्ष लगने वाले प्रसिद्ध राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2021 के आयोजन के संबंध में राज्य में पर्यटन विभाग से मार्गदर्शन देने का अनुरोध करेगा।

उपायुक्त सह हिजला मेला आयोजन समिति की अध्यक्ष राजेश्वरी बी. की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजकीय जनजातीय हिजला मेला आयोजन को लेकर बैठक हुई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग परम्परागत पूजा अर्चना किया जा सकता है।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष जनजातीय हिजला मेला आयोजन के संबंध में पर्यटन विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त किये जाने के बाद ही मेला की तैयारी पर चर्चा किया जाना चाहिए। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारी समेत शहर के प्रबुद्ध नागरिक भी शामिल हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static