हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Thursday, Nov 28, 2024-11:32 AM (IST)

रांची: झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते बुधवार को मोरहाबादी मैदान, रांची में 28 नवंबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

इस मौके पर हेमंत सोरेन ने समारोह स्थल में मंच निर्माण, साज सज्जा, विद्युत, ध्वनि तथा सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों के स्वागत -सत्कार एवं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल तक आवागमन और वाहनों के पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसी भी स्तर की किसी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं हो।

हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि यहां पेयजल के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव अमिताभ कौशल, रांची के उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static