हेमंत सोरेन ने बधाई देने वालों से की अपील, कहा- मुझसे मिलने के लिए आने वाले गुलदस्ता नहीं किताबें दें

Monday, Nov 25, 2024-12:22 PM (IST)

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा में पार्टी की जीत के बाद बधाई देने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बीते रविवार को उनसे मिलने आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें फूलों के गुलदस्ते नहीं, बल्कि किताबें भेंट करें।

सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘देशभर से मिल रही शुभकामनाओं के लिए मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। 2019 की तरह मैं फिर सभी से अनुरोध करूंगा कि अगर आप मुझसे मिलने आ रहे हैं तो मुझे गुलदस्ते की जगह किताब दें।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं जेल में था, तो मुझे आप सभी द्वारा उपहार स्वरूप दी गई पुस्तकों को पढ़ने के लिए काफी समय मिला। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद।''

बता दें कि सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और तब तक वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहेंगे। सोरेन ने 2019 में लोगों से यही अनुरोध किया था और उन्हें दिए गए गुलदस्ते की तस्वीरें साझा करते हुए कहा था कि उन्हें बुरा लगता है जब वह फूलों की देखभाल नहीं कर पाते हैं।

ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की और 81 सदस्यीय सदन में 56 सीट पर जीत दर्ज की। वहीं, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को केवल 24 सीट पर ही जीत हासिल हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static