"बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हेमंत सरकार और गरीबों को कर रही बेघर", BJP का आरोप

Wednesday, Sep 10, 2025-10:37 AM (IST)

रांची: झारखंड की हेमंत सरकार पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि जेएमएम सरकार बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों को राज्य में बसाने में जुटी है, जबकि अपने देश के गरीब और बेसहारा लोगों को बेघर करने के लिए नए-नए बहाने बना रही है।

शाह ने कहा कि सरकार बड़ी चालाकी से भारत सरकार के अतिक्रमण हटाने के पत्रों का जिक्र तो करती है, लेकिन वे पत्रों को दबा देती है जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुनर्वास का स्पष्ट निर्देश है। उन्होंने बताया कि केंद्र की नीति साफ और पारदर्शी है—गरीबों को घर देना और घुसपैठियों को हटाना। शाह ने कहा कि राज्य सरकार बिना पुनर्वास योजना के अतिक्रमण तो हटा रही है, लेकिन इस असफलता का ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही है। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार और झारखंड उच्च न्यायालय पहले भी कई बार राज्य सरकार को घुसपैठियों को हटाने का निर्देश दे चुके हैं, लेकिन हेमंत सरकार हमेशा बहानेबाजी करती रही है। आज वही सरकार उन लोगों को बेघर कर रही है जो रांची में पिछले 40-50 वर्षों से रह रहे हैं। साह ने यह भी कहा कि नगर निगम चुनाव न होने के कारण गरीबों को आवास योजना के तहत घर देने वाली योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इन योजनाओं में करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई है।

भाजपा प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले राज्य सरकार को पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि वहां नया निर्माण न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार धर्म के आधार पर कार्रवाई करती है। जहां विशेष समुदाय के अवैध कब्जों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, वहीं हिंदू समाज के गरीब परिवारों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। शाह ने कहा कि राज्य सरकार का यह दोहरा रवैया जनता की नज़रों से अब छुपा नहीं रहा है। आने वाले समय में जनता झारखंड की जेएमएम सरकार को इसका करारा जवाब देने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static