Bokaro News: शौच के लिए घर से निकला था ठेका मजदूर, रेलवे ट्रैक पर मिली Dead Body, पिता बोले- कर्ज से परेशान था बेटा
Monday, Nov 10, 2025-04:51 PM (IST)
Bokaro News: झारखंड के बोकारो से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां रेलवे ट्रैक पर एक युवक का बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर था मृतक
मामला जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक बीरबल कर्ज से परेशान था। उसने एक व्यक्ति से 2 लाख रुपए उधार लिए थे। आज यानी सोमवार की सुबह वह शौच के लिए घर से निकला था। इसके बाद ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर उसका शव देखा। वहीं, युवक के पिता ने बताया कि बीरबल ने कहा था कि यदि वह कर्ज नहीं चुका पाया तो आत्महत्या कर लेगा। मैंने किसी तरह 2 लाख रुपए जुटाकर बेटे को दिए थे, लेकिन उसने फिर भी आत्महत्या कर ली। मृतक बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर था।

