बाबूलाल के दलबदल मामले पर विधानसभा न्यायाधिकरण में हुई सुनवाई, दोनों पक्षों ने रखी अपनी बात
Tuesday, May 17, 2022-05:17 PM (IST)

रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले पर स्पीकर के न्यायाधिकरण में सुनवाई हुई। न्यायाधिकरण द्वारा निर्धारित 8 बिंदुओं पर एक साथ सुनवाई हुई।
इस पर बाबूलाल मरांडी के अधिवक्ता आर. एन सहाय ने कहा कि कानूनी और संवैधानिक रूप से सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जबतक प्रारंभिक आपत्ति पर न्यायाधिकरण का निर्णय नहीं हो जाता, तब तक केस के मेरिट पर सुनवाई नहीं हो सकती।
गौरतलब है कि विधानसभा न्यायाधिकरण के दलबदल मामले में अगली सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई है कि बाबूलाल मरांडी की सदस्यता रहेगी या जाएगी। बता दे कि मरांडी पर दलबदल मामले पर सुनवाई राजकुमार यादव,भूषण तिर्की, दीपिका पांडेय, प्रदीप यादव औए बंधु तिर्की की शिकायतों पर हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
झारखंड में BJP ने सभी 264 प्रखंडों में किया आक्रोश प्रदर्शन, हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी
