Hazaribagh पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की कोशिश कर रहे 5 लोगों को दबोचा; हथियार जब्त

Monday, Oct 20, 2025-09:44 AM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में हथियार और गोला-बारूद लेकर कथित तौर पर डकैती करने जा रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डकैती की कोशिश कर रहे 5 लोग गिरफ्तार  
पुलिस ने बताया कि उनके पास से जब्त की गई वस्तुओं में दो पिस्टल और दो मोटरसाइकिल शामिल हैं। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शनिवार को कोर्रा थाना क्षेत्र के कैनरी हिल पहुंची। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे और टीम ने उनका पीछा किया तथा 5 लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने कबूल किया कि वे कोर्रा में डकैती करने के लिए इकट्ठा हुए थे।''

17 मामलों में वांछित थे 2 अपराधी 
एसपी ने बताया कि पिछले सप्ताह पतरातू गांव में जन्मदिन की एक पार्टी में हुई डकैती में भी यह गिरोह शामिल था तथा वहां से मोबाइल फ़ोन, सोने के गहने और 90 हजार रुपये नकद लूटे गए थे। गिरफ्तार लोगों की पहचान धनी राम सोरेन उर्फ ​​नेपाली (40), बलराम मुंडा (40), किशोर कुमार उर्फ ​​बिहारी (28), तैयब अंसारी (28) और विकास कुमार (31) के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि धनी राम सोरेन और बलराम मुंडा 17 मामलों में वांछित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static