हरभजन सिंह ने जड़े चौके-छक्के और सुरेश रैना ने की जीत हासिल, लोहरदगा में दोनों क्रिकेटरों ने बांधा समय

Sunday, Mar 09, 2025-01:01 PM (IST)

T-20 Lohardaga Premier League: बीते शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना और हरभजन सिंह झारखंड पहुंचे। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और हरभजन सिंह जेएससीए के सौजन्य और लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय तृतीय आल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 लोहरदगा प्रीमियर लीग (T-20 Lohardaga Premier League) में शामिल हुए।

 PunjabKesari

सुरेश रैना की टीम ने हासिल की जीत ।। T-20 Lohardaga Premier League ।।

हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीम ने लोहरदगा के रणजी खिलाड़ी, अंडर-19 खिलाड़ी और जिला टीम के साथ लोहरदगा के डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत जैसे खिलाड़ियों के टीम में बंटकर एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेला। पांच-पांच ओवर के इस मैच में हरभजन सिंह ने चौका और छक्का लगाया पर जीत सुरेश रैना की टीम की हुई। सुरेश रैना की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलते हुए हरभजन सिंह की टीम 68 रनों पर सिमट गई। सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लोहरदगा में मैच खेलने के बाद महिला क्रिकेटरों को सम्मानित किया। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज दुबई में खेले जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच पर कहा, हम सभी चाहते हैं कि ट्रॉफी भारत में आए। वहीं, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि ट्रॉफी भारत आएगी इसकी पूरी कोशिश है।

PunjabKesari

हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने मैच खेलकर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

लोहरदगा के खिलाड़ियों और डीडीसी ने कहा कि स्टार खिलाड़ियों के साथ मैच खेलकर काफी आनंद मिला। ऐसा अनुभव हुआ कि हम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। हम सभी का सपना साकार हुआ। इतना बेहतरीन ग्राउंड स्टेडियम खचाखच भरा हुआ। हर गतिविधियों पर ताली और खड़े होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना। यह ऐसा माहौल बड़े स्थानों पर मिलता है। इतने सहज और सरल भाव से हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने लोहरदगा में मैच खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

PunjabKesari

इस दौरान विधायक भूषण बाड़ा और विक्सल कोंगाड़ी ने सुरेश रैना और हरभजन सिंह से मुलाकात की। दोनों विधायक ने दोनों क्रिकेटर के साथ काफी देर तक बातें की। विधायकों ने बताया कि सिमडेगा जिला हॉकी की नर्सरी है। यहां के खिलाड़ी काफी मेहनत करते है। अपनी मेहनत के दम पर हॉकी के क्षेत्र में देश दुनिया में अलग पहचान बना रहे है। ऐसे में अगर क्रिकेट खेल की ओर ध्यान दिया जाये, तो क्रिकेट खेल के क्षेत्र में भी सिमडेगा जिला काफी तेजी से आगे बढ़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static