Gumla Vidhan Sabha: गुमला सीट पर भूषण तिर्की और सुदर्शन भगत में है जोरदार टक्कर।। vidhansabha seat 2024

Monday, Nov 04, 2024-03:19 PM (IST)

गुमला: गुमला सीट पर बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच सीधा टक्कर का इतिहास रहा है। एसटी के लिए आरक्षित इस सीट की अपनी खास अहमियत है। झारखंड का एक जिला होने की वजह से गुमला का अपना महत्व है। गुमला विधानसभा सीट, लोहरदगा लोकसभा सीट के तहत आता है। 2005 में गुमला विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के भूषण तिर्की ने जीत हासिल की थी। वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में गुमला सीट पर बीजेपी ने कब्‍जा जमा लिया था।

2014 के चुनाव में भी गुमला सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शिवशंकर उरांव ने कब्जा कायम रखा था, लेकिन 2019 के चुनाव में जेएमएम उम्मीदवार भूषण तिर्की ने यहां पासा पलट दिया था। इसलिए गुमला सीट पर जेएमएम ने इस बार भी भूषण तिर्की पर भरोसा जताया है। वहीं बीजेपी ने यहां से सुदर्शन भगत की किस्मत पर दांव खेला है।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के चुनाव में जेएमएम उम्मीदवार भूषण तिर्की ने गुमला सीट पर जीत का परचम लहराया था। भूषण तिर्की 67 हजार चार सौ 16 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो बीजेपी उम्मीदवार मिसिर कुजूर 59 हजार सात सौ 49 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं तीन हजार दो सौ 66 वोट के साथ नोटा तीसरे नंबर पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2014 में गुमला सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट शिवशंकर उरांव ने जीत हासिल की थी। शिवशंकर उरांव ने 50 हजार चार सौ 73 वोट हासिल किया था। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंडिडेट भूषण तिर्की ने 46 हजार चार सौ 41 वोट हासिल किया था। इस तरह से शिवशंकर उरांव ने भूषण तिर्की को चार हजार से ज्यादा वोट से हराया था। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट बिनोद महज 12 हजार आठ सौ 47 वोट हासिल कर पाए थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के चुनाव में गुमला सीट से बीजेपी कैंडिडेट कमलेश उरांव ने जीत हासिल की थी। कमलेश उरांव ने 39 हजार पांच सौ 55 वोट हासिल किया था। वहीं झामुमो कैंडिडेट भूषण तिर्की को 27 हजार चार सौ 68 वोट मिले थे। यानी बीजेपी कैंडिडेट कमलेश उरांव ने झामुमो कैंडिडेट भूषण तिर्की को 12 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से हराया था। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट जॉय फ्रेडरी को 21 हजार तीन सौ 29 वोट ही मिल पाया।

गुमला सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुदर्शन भगत और जेएमएम कैंडिडेट भूषण तिर्की के बीच कड़ी टक्कर चल रही है, लेकिन पुराने आंकड़ों के आधार पर जेएमएम उम्मीदवार भूषण तिर्की की स्थिति ज्यादा मजबूत लग रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static