Bhawanathpur Vidhan Sabha: क्या भवनाथपुर सीट पर अपना वर्चस्व कायम रख पाएंगे भानु प्रताप शाही?।। vidhansabha seat 2024

Thursday, Nov 07, 2024-02:56 PM (IST)

भवनाथपुर: भवनाथपुर विधानसभा सीट गढ़वा जिले के तहत आती है। भवनाथपुर में कभी चेरो राजवंश का शासन चलता था। सोन नदी के किनारे बसे होने की वजह से भवनाथपुर की जमीन काफी उपजाऊ है। इस क्षेत्र में निवास करने वाले ज्यादातर मतदाता खेती किसानी से जुड़े हुए है। इस इलाके में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है।

2005 में हुए चुनाव में यहां से एआईएफबी नेता भानु प्रताप शाही विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2009 के चुनाव में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अनंत प्रताप देव ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2014 के चुनाव में नौजवान संघर्ष मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़कर भानु प्रताप शाही फिर से रांची पहुंच गए। 2019 में भानु प्रताप शाही ने बीजेपी का दामन थाम लिया और यहां से चुनाव जीतने में भी वे सफल रहे।

वहीं 2024 के चुनाव में भी बीजेपी ने फिर से भानु प्रताप शाही पर ही भरोसा जताया है तो जेएमएम ने अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को चुनावी रण में उतारा है। इस बार अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, भानु प्रताप शाही को भवनाथपुर सीट पर कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के चुनाव में भवनाथपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भानु प्रताप शाही ने जीत हासिल की थी। भानु प्रताप शाही 96 हजार आठ सौ 18 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो बीएसपी उम्मीदवार सोगरा बीबी 56 हजार नौ सौ 14 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार अनंत प्रताप देव 53 हजार 50 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं भवनाथपुर विधानसभा सीट पर 2014 के चुनाव में एनएसएएम कैंडिडेट भानू प्रताप शाही ने विरोधियों को मात दे दिया था। भानु प्रताप शाही को 58 हजार नौ सौ आठ वोट मिले थे तो दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार अनंत प्रताप देव को 56 हजार दो सौ 47 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी कैंडिडेट ताहिर को 45 हजार पांच सौ 23 वोट मिले थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे

वहीं 2009 के चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट अनंत प्रताप देव ने बाजी मारी और विधायक चुने गए थे। अनंत प्रताप देव को 54 हजार छह सौ 90 वोट मिले थे। उधर एनएसएएम कैंडिडेट भानु प्रताप शाही 35 हजार पांच सौ 22 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे तो तीसरे नंबर पर रहे सीपीआई एमएल एल उम्मीदवार सोगारा को 20 हजार नौ सौ एक वोट मिले थे।

भवनाथपुर सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से भानु प्रताप शाही को उम्मीदवार बनाया है। वहीं जेएमएम ने अनंत प्रताप देव को भवनाथपुर के रण में उतारा है। वैसे तो भवनाथपुर को भानु प्रताप शाही का गढ़ माना जाता है। झारखंड सरकार में मंत्री रहे भानु प्रताप शाही ने इस सीट पर सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की है। वह लगातार 3 बार विधायक चुने गए हैं। हालांकि अपने राजनीतिक सफर में वह अलग-अलग पार्टी के टिकट पर चुनकर विधानसभा पहुंचते रहे हैं, लेकिन इस बार अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा भानु प्रताप शाही को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static