राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने कहा- झारखंड में अगले लगाए जाएंगे साल 1 करोड़ पौधे
Tuesday, Jun 06, 2023-11:05 AM (IST)

रांचीः झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि राज्य में अगले साल एक करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। राधाकृष्णन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 प्रतिशत पौधे नीम के होंगे।
राज्यपाल ने कहा, “प्रदेश में अगले साल एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। उसमें से 10 प्रतिशत नीम और शेष 90 प्रतिशत फलदार वृक्ष होंगे ताकि लोगों को मुफ्त में फल उपलब्ध हो सकें।” उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य हरियाली का प्रतीक है और यहां के लोग वृक्षों की पूजा करते हैं।