Ghatshila By-Election: भाजपा और झामुमो के नेताओं ने कसी कमर, इस दिन से प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार
Saturday, Nov 01, 2025-05:49 PM (IST)
Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव नजदीक है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है।
CM हेमंत और कल्पना सोरेन संभालेंगे प्रचार की कमान
झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन स्वयं प्रचार की कमान संभालेंगे। हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन 3 नवंबर से गांव-गांव दौरा कर जनता से संवाद करेंगे और सरकार की उपलब्धियों तथा जनकल्याण योजनाओं को जनता के बीच रखेंगे। वहीं, भाजपा पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। 5 नवंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में घाटशिला में जनसभा करेंगे, जबकि 6 नवंबर को पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन, झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

