Garhwa आपसी एकता एवं भाईचारा का मिसाल है...यहां सभी धर्म के लोग मिल जुलकर मनाते त्यौहार: मंत्री मिथिलेश ठाकुर

Thursday, Jul 18, 2024-05:09 PM (IST)

गढ़वा: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि मुहर्रम महीने का हर दिन मुस्लिम समुदाय के लिए अहम होता है। इस महीने का 10वां दिन बहुत ही खास माना जाता है। इसी दिन हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। मुस्लिम समुदाय मुहर्रम को गम के रूप में मनाते हैं।

दरअसल, बीते बुधवार को मुहर्रम के मौके पर विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वा विधायक, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए थे। इस दौरान मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इमाम हुसैन साहब ने से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने हक अधिकार के लिए हमें बड़ी से बड़ी ताकतों के आगे झुकना नहीं चाहिए। बल्कि आगे बढ़कर अपना हक अधिकार लेना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि जो लोग समाज को कमजोर करते हैं, अधर्म के रास्ते पर ले जाते हैं, समाज में विभेद पैदा करते हैं वैसी ताकतों से डटकर मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गढ़वा आपसी, एकता एवं भाईचारा का मिसाल है। यहां सभी जाति, धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर एक-दूसरे के पर्व त्यौहार एवं सुख-दुख में हिस्सा लेते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static