देश में गांधी की जयंती को अहिंसा दिवस के तौर पर मनाया जाता है: शिल्पी नेहा तिर्की

Friday, Oct 03, 2025-04:51 PM (IST)

रांची: झारखंड में स्वर्गीय सोमा टाना भगत स्मारक समिति के सौजन्य से बीजुपाड़ा चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं स्वर्गीय सोमा टाना भगत जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, स्मारक समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही। स्मारक समिति के द्वारा मंच से कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के हाथों टाना भगत, सामाजिक कार्यकर्ता, जन जनप्रतिनिधि, मूर्तिकार, शिल्पकार और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मनीष उरांव नमक युवक भी शामिल था जिसने पिछले दिनों भारी बारिश के बाद बांध में बह रहे अपने दो साथियों की जान बचाई। सम्मान के तौर पर मनीष को साइकल का उपहार मिला। इस मौके पर कृषि मंत्री तिर्की ने कहा कि देश में गांधी की जयंती को अहिंसा दिवस के तौर पर मनाया जाता है, लेकिन आज ही के दिन एक संगठन अपना 100 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। ये वही लोग है जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की।

तिर्की ने कहा कि उनका जश्न देश की जनता को धर्म - जाति में बांटने, देश में नफरत फैलाने, देश को कमजोर करने का है। वही दूसरी तरफ गांधी को मनाने वाले लोग देश को एक जुट रखने, देश के तानाबाना को गढ़ने, सामूहिकता में जीने पर विश्वास रखते है। मंत्री ने कहा कि समाज में लोगों को ऐसी विघटनकारी शक्तियों से सावधान रहने और उनका जवाब देने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि वर्तमान हालात में युवाओं की भूमिका बढ़ गई है। उन्हें इस को समझना होगा की उनके भविष्य को लेकर केंद्र में बैठी सरकार कैसे बेपरवाह है। वोट चोरी का नारा सिर्फ वोट तक समिति नहीं है बल्कि ये युवाओं के रोजगार, उनके अधिकार, उनकी शिक्षा, उनके भविष्य से जुड़ा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो सत्य - अहिंसा के साथ अपने अधिकार के लिए लड़ने का संदेश दिया है उसे अपने जीवन में उतारना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static