हेमंत सोरेन से मिली 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव, CM ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

Wednesday, Sep 24, 2025-06:46 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर की बेटी एवं बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव ने मुलाकात की।

PunjabKesari

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका का पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर शिल्पा राव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सोरेन ने कहा कि कई मौकों पर हमारी बेटियों ने राष्ट्रीय फलक पर राज्य का नाम रोशन किया है। आपकी यह सफलता झारखंड की युवा पीढियों को सदैव प्रेरित करेगा।  

PunjabKesari

सोरेन ने शिल्पा राव से कहा कि आपको मिला यह सम्मान राज्य का भी सम्मान है। सोरेन ने बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने गायकी जीवन की शुरुआत से लेकर बॉलीवुड सिंगर के रूप में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होने की यात्रा के अनुभव साझा किए।

PunjabKesari

बता दें कि बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव जमशेदपुर की रहने वाली है। उन्हें 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म 'जवान' के लोकप्रिय गीत 'चलेया' के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा के बाद से ही जमशेदपुर, खासकर उनके पुराने घर टेल्को में जश्न का माहौल है। शिल्पा ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत को अपने गृहनगर जमशेदपुर को समर्पित किया है। उन्होंने कहा, यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार उन सभी लोगों का है जो मेरे साथ खड़े रहे और मेरे गृहनगर जमशेदपुर का है, जिसने मुझे गढ़ा और मेरा सहारा बना रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static