Jitiya fast 2025: संतान की लंबी उम्र के लिए आज माताएं रख रहीं जितिया व्रत, CM हेमंत ने दी शुभकामनाएं
Sunday, Sep 14, 2025-02:18 PM (IST)

Jharkhand News: आज यानी 14 सितंबर को देश भर में जितिया व्रत मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है। सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई दी।
सीएम हेमंत ने कहा कि जितिया व्रत के पावन अवसर पर सभी माताओं और बहनों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। यह पर्व मां का अपने संतान के प्रति मातृत्व और प्रेम का प्रतीक है। मां अपने अनमोल आशीर्वाद से संतान के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। आप सभी माताएं-बहनें और आपका परिवार स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहें, यही कामना करता हूं।
हिंदू धर्म और सनातन परंपरा में जितिया पर्व (जितमिया व्रत) का विशेष महत्व है। यह पर्व खासतौर पर माताओं द्वारा अपने बच्चों की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए किया जाता है। जिस प्रकार सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए हरितालिका तीज का कठोर उपवास करती हैं, उसी प्रकार माताएं अपने बच्चों की रक्षा और जीवन में आने वाली हर विपत्ति को टालने के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, नेपाल और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में यह पर्व बेहद आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। मिथिला, कोसी और मगध क्षेत्र में इस व्रत की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।