जमीन के नीचे से निकल रहे थे बादल! नजारा देखने दूर-दूर से आने लोग, सभी के मन में बस एक सवाल
Saturday, Sep 27, 2025-11:07 AM (IST)

East Singhbhum: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में एक नजारा देखने को मिला जिस ने सभी को हैरान कर दिया। यह नजारा बादलों सा दिखने वाला झागनुमा पदार्थ था जिसे देखकर मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए।
मामला जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के मुड़ाकाटी गांव का है। बताया जा रहा है कि एनएच-18 किनारे जमीन के नीचे से रहस्यमयी तरीके से बादलों सा दिखने वाला झागनुमा पदार्थ लगातार निकल रहा था। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ यह नजारा देखने में जुटने लगी। रास्ते से गुजरने वाले लोग भी रुक-रुक कर यह नजारा देखने लगे। जानकारी मिलने पर दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आने लगे। सभी के मन में बस यही एक सवाल था कि आखिर यह झागनुमा दिखने वाला पदार्थ क्या है?
मामले में ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा नजारा देखा है और झाग निकलने के पीछे की वजह अब तक किसी को समझ नहीं आ रही है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विशेषज्ञों की टीम बुलाकर इसकी जांच कराई जाए, ताकि इस रहस्यमयी घटना का राज खुल सके।