वन विभाग को मिली सफलता, झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर पकड़ा गया दंतैल हाथी; 20 लोगों की ले चुका जान
Saturday, Jan 10, 2026-04:49 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड में पिछले काफी दिनों से दंतैल हाथी ने आतंक मचाया हुआ है। हाथी ने अब तक 20 लोगों की जान ले ली है। वहीं, 20 लोगों की जान लेने वाले दंतैल हाथी को पकड़ लिया गया है।
झारखंड-ओडिशा सीमा पर पकड़ा गया हाथी
बताया जा रहा है कि दंतैल हाथी को झारखंड-ओडिशा बॉर्डर में पकड़ लिया गया है। झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित बेनीसागर जंगल में वन विभाग और एक्सपर्ट की संयुक्त टीम ने घेरकर काबू में कर लिया। हाथी को ट्रेंकुलाइज करने की प्रक्रिया देर रात तक चली, जिसमें ओडिशा वाइल्डलाइफ टीम, गुजरात और असम से आए विशेषज्ञों तथा एसओएस की टीम शामिल रही।
बता दें कि इस दंतैल हाथी के हमले में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। एक के बाद एक घटना से लोगों में दहशत का माहौल था। घटना के बाद हाथी की तलाश और पकड़ के लिए तीन राज्यों की संयुक्त टीम को लगाया गया था।

