पहले चाबी लेने का किया प्रयास, फिर हेलमेट छिना...जमशेदपुर में दिखी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दबंगई; VIDEO VIRAL
Monday, Jun 09, 2025-12:30 PM (IST)

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां हेलमेट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने एक बाइक सवार व्यक्ति से बदसलूकी की।
मामला जिले के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 28 नंबर रोड का है। बताया जा रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार व्यक्ति के हाथ से उसकी चाभी जबरन छीनने की कोशिश की, लेकिन वह चाबी छीनने में असफल हो गया है। इसके बाद वह पुलिसकर्मी ने हेलमेट छीना। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बाइक सवार व्यक्ति टाटा स्टील का कर्मचारी बताया जा रहा है।
मामले में जमशेदपुर ट्रैफिक डीएसपी नीरज से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में है। इसे लेकर जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।