झारखंड में CBI की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में उप-डाकपाल को किया गिरफ्तार

Wednesday, Jul 23, 2025-04:12 PM (IST)

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक उप-डाकपाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई ने बीते मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि जांच एजेंसी ने एक शिकायत के बाद मनोहरपुर उप-डाकघर में कार्यरत आरोपी उप-डाकपाल के खिलाफ 21 जुलाई को मामला दर्ज किया। बयान के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से 1,18,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इसके अनुसार, बातचीत के बाद आरोपी ने 20 हजार रुपये की पहली किस्त के रूप में रिश्वत लेने पर सहमति जताई। बयान में कहा गया है कि इसके बाद सीबीआई ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके अनुसार मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static