राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व PM स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, CM हेमंत ने किया सादर नमन

Wednesday, Oct 02, 2024-04:07 PM (IST)

रांची: आज यानी 2 अक्टूबर को देश भर में गांधी जयंती मनाई जा रही है। इस दिन भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था। वहीं, गांधी जयंती और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों को बधाई दी है।

 

सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "गांधी जयंती के अवसर पर झारखंड समेत समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। बापू एक विचार हैं, जो हमेशा अजर-अमर हैं। अहिंसा, प्रेम, सत्याग्रह और स्वतंत्र जीवन के बापू के विचार मानव जाति को व्यवस्थित और संकल्पित होकर समाज के समग्र विकास में महती भूमिका निभाने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शत-शत नमन।"

वहीं, सीएम हेमंत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत-शत नमन।"

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static