मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एक्का से दूसरे दिन भी पूछताछ कर रहे ED के अधिकारी
Tuesday, Mar 28, 2023-04:33 PM (IST)

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी झारखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से दूसरे दिन भी आज यहां पूछताछ कर रहे है। वहीं इससे पहले 27 मार्च को भी अरूण एक्का यहां ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए थे।
ईडी ने सोमवार करीब 10 घंटे तक 1994 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी एक्का से पूछताछ की थी। ईडी ने उनसे जानना चाहा कि मनी लांड्रिंग के संदिग्ध विशाल चौधरी के पास उनके विभाग के आधिकारिक दस्तावेज कैसे मिले।