Diwali firecrackers: कहीं आप तो नहीं पूरी रात पटाखे फोड़ने की बना रहे Planning, चेक कर लें ये नियम नहीं तो होगी कार्रवाई
Saturday, Oct 18, 2025-04:58 PM (IST)
Diwali firecrackers: दीपावली के त्यौहार के लिए 1 ही दिन बचा है। हिंदू धर्म में सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली का माना जाता है। साल भर सभी दीवाली आने का इंतजार करते हैं। यह त्यौहार बच्चों का भी फेवरेट होता है क्योंकि इस दिन बच्चे पटाखे जलाते हैं। वहीं, झारखंड में पटाखे चलाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
"निर्धारित समय और नियमों का पालन करें"
जारी निर्देश के अनुसार, दीपावली की रात सिर्फ रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे। इतना ही नहीं 125 डेसिबल से कम शोर वाले पटाखे जलाने के लिए निर्देश दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि मानक से अधिक शोर करने वाले पटाखे बेचने या फोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदूषण विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय और नियमों का पालन करें। उच्च डेसिबल वाले पटाखे न केवल कानों के लिए हानिकारक हैं बल्कि वायु गुणवत्ता पर भी गंभीर असर डालते हैं।
बड़े क्षेत्र में धुआं फैलने से बढ़ता है वायु प्रदूषण
अधिक शोर करने वाले पटाखे से वायु और ध्वनि दोनों प्रकार का प्रदूषण फैलता है। इससे बड़े क्षेत्र में धुआं फैलने से वायु प्रदूषण बढ़ता है। लगातार फोड़ने से इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

