झारखंड में नई व्यवस्था: दिव्यांग बच्चों को अब नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, घर पर ही पढ़ाने आएंगे शिक्षक

Thursday, Jul 18, 2024-04:46 PM (IST)

रांची: झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा के विकास के लिए बहुत सारे प्रशंसनीय कार्य किए जा रहे हैं। अब सरकार ने दिव्यांग बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस योजना के तहत जो दिव्यांग बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हैं अब उनको पढ़ाने के लिए शिक्षक खुद उनके घर जाएंगे, जिससे बच्चों को स्कूल जाने की जरूरत नहीं है।

शिक्षा देने के साथ स्वास्थ्य जांच कराना शिक्षक का दायित्व
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के डायरेक्टर आदित्य रंजन ने सभी जिला शिक्षक अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि प्रखंड के दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी करेंगे। शिक्षक ऐसे बच्चों को पढ़ाएंगे ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य जांच भी करांएगे। शिक्षक प्रशासन की सहायता से ही बच्चों को घर पर ही शिक्षण एवं खेल सामग्री की सुविधाओं का प्रबंध करेंगे। उन्हें कॉपी, किताब और कलम, खेलने के लिए खिलौने और अन्य सामग्री भी मुफ्त में दी जाएगी। 

 नियमित तौर पर रिपोर्ट सबमिट करवाना अनिवार्य
डायरेक्टर आदित्य रंजन ने बताया कि बीईओ और बीपीओ दिव्यांग बच्चों की सूची तैयार करेंगे। नजदीक स्कूल के शिक्षक को दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजा जाएगा। समय-समय पर रिपोर्ट भी सबमिट करनी अनिवार्य होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static