मुहर्रम पर विधि व्यवस्था को लेकर सात जोन में बांटा गया धनबाद, जगह-जगह पुलिस की तैनाती

Tuesday, Jul 16, 2024-04:01 PM (IST)

धनबाद:मुहर्रम 17 जुलाई  को मनाया जा रहा है।  मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्धहै। मुहर्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए धनबाद को 7 जोन में बांट दिया गया है। जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।

7 जोन में बंटा धनबाद
 जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन तथा अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को धनबाद, कतरास, चिरकुंडा, झरिया, गोविंदपुर, टुंडी एवं तोपचांची जोन में बांट दिया है। जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण
जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया।  जिला नियंत्रण कक्ष 16 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 18 जुलाई की सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। कक्ष की  दूरभाष संख्या 2311217, 2311807 व 100 है जिस पर किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है।

स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति एवं एंबुलेंस रखने का आदेश
किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना के फलस्वरूप तुरंत इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति एवं एंबुलेंस रखने का आदेश है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static