कोडरमा में डैम से मिला युवक का शव, गोताखोरों की मदद से निकाला बाहर

Monday, Nov 23, 2020-01:43 PM (IST)

 

कोडरमाः झारखंड में कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित डैम से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग जब डैम के समीप से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर एक युवक के शव पर पड़ी।

इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को डैम से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static