CM हेमंत से मिली कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, महिला सुरक्षा सहित सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र
Monday, Aug 12, 2024-11:19 AM (IST)
रांची: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने बीते रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की और इस मुलाकात के दौरान अलका लांबा ने महिलाओं को लेकर 11 सूत्री मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद हल्का लंबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुलाकात बहुत ही सुखद रही और शनिवार को उनका जन्मदिन था तो उसे लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात या कहे कि बैठक में हमने अपनी 11 सूत्री मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी हैं। सबसे पहले जो मैया सम्मान योजना के तहत ₹1000 हमारी महिलाओं को मिलने जा रहा है उसे लेकर उनको धन्यवाद दिया और उनसे बढ़ती हुई महंगाई को देखकर इस रकम को थोड़ा और बढ़ाने का निवेदन किया। देश में महिला आयोग का गठन अब तक नहीं होने को लेकर उस गठन की मांग की और जो मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं उनका थोड़ा निष्पादन फास्ट्रेक के माध्यम से करते हुए हमारी बहनों को न्याय मिले हमने इसकी मांग की।
प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर अलका लांबा ने कहा कि हमने महिला आयोग के गठन की बात की और वहां पर महिला की नियुक्ति की बात की। महिलाओं को न्याय मिल पाए और इसके अलावा महिलाएं जो अपराध की शिकार होती है उसमें हमारा पूरा ध्यान विक्टिम के ऊपर न हो करके आरोपी पर रहता है तो इसे लेकर हमने मुख्यमंत्री से कहा कि विक्टिम की आर्थिक सहायता, मेडिकल सहायता, न्यायिक सहायता प्रदान की जाए। हर प्रकार की सुरक्षा एवं सहायता मुहैया कराई जाए जाए।