CM हेमंत ने अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल एप्प किया लॉन्च, राज्य के बजट पर ऐसे दे सकते हैं अपना सुझाव

Sunday, Jan 05, 2025-06:17 PM (IST)

रांची: हेमंत सोरेन सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट मार्च में पेश करेगी। बजट को लेकर सभी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बजट का नाम अबुआ बजट दिया गया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण को लेकर आम जनता के सुझाव /राय/विचार के लिए आमंत्रित किया है। अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल एप्प का मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से शुभारंभ किया गया। पोर्टल लॉन्च करने के दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार उपस्थित रहें। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जन सहभागिता और जन भागीदारी के साथ हम राज्य को सतत विकास की ओर ले जाएंगे। हेमंत सोरेन ने सभी लोगों ने आह्वान करते हुए कहा कि अबुआ बजट बनाने में अपना कीमती समय निकाल कर दें जिससे एक बेहतर राज्य का बेहतर बजट बन सके।

आप अबुआ बजट पोर्टल पर बड़े आशानी से अपनी राय/सुझाव दे सकते है। बस अपने वेब ब्रॉउसेर में http://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar से पोर्टल खोलना है। इसके बाद लॉगिन करें और अपना मोबाईल नंबर ईमेल को खाली स्थान में भरे। इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा। इस पेज में आपकी जानकारी मांगी जाएगी। नाम पता और अन्य जरूरी कॉलम को भरने के बाद आप सुझाव वाले पेज पर पहुंच जाएंगे। इसमें आपको विभाग या सामान्य सुझाव का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप अपना सुझाव दे सकते है। इसमें आप कुछ दस्तावेज भी अपलोड करना चाहते है तो jpeg/pdf  में दे सकते है। इसके बाद आप सबमिट करेंगे तो सफलतापूर्वक लोड होने का संदेश स्क्रीन पर दिखेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static