Jharkhand: OBC आरक्षण में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों का सदन के बाहर धरना प्रदर्शन
Tuesday, Mar 23, 2021-02:58 PM (IST)

रांची: झारखंड विधानसभा के बाहर आज यानि मंगलवार को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद सहित कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगारी राज्य में ओबीसी आरक्षण में बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद भाजपा विधायक अमित मंडल और समरी लाल ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया।
इस दौरान कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा है कि ओबीसी का आरक्षण जनसंख्या के अनुपात पर बढ़ाया गया है, लेकिन झारखंड में ओबीसी के जनसंख्या के अनुपात पर आरक्षण नहीं बढ़ाया गया है। अभी भी पहले की तरह ही 14% आरक्षण ओबीसी के लिए निर्धारित है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से ओबीसी वर्ग का आरक्षण बढ़ाने की मांग की।