झारखंड रेल दुर्घटनाः मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख व घायलों को 5-5 लाख का मुआवजा
Tuesday, Jul 30, 2024-02:19 PM (IST)
जमशेदपुरः झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं रेलवे ने झारखंड में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिए निर्देश
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों की मदद करने का निर्देश दिया। एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल यात्रियों को बड़ाबम्बू में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया।''
सीपीआरओ ने दिया ये बयान
चक्रधरपुर के वरिष्ठ डीसीएम (मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक) आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के अनुसार, बचाव एवं राहत कार्य पूरा हो चुका है। सीपीआरओ ने कहा, ‘‘80 प्रतिशत यात्रियों को पहले ही चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन भेज दिया गया है। बाकी 20 प्रतिशत को विशेष ट्रेन के माध्यम से भेजा जा रहा है। यात्रियों को चक्रधरपुर से विशेष ट्रेन के जरिए उनके गंतव्य स्थलों तक भेजा जाएगा।''
कुछ यात्री और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
दुर्घटना के मद्देनजर एसईआर ने मंगलवार को कुछ यात्री और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दीं, जिनमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांटाबांजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस शामिल हैं।
यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अधिकारी ने बताया कि बड़ाबम्बू स्टेशन के पास हुई दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेन की यात्रा या तो गंतव्य स्टेशन से पहले समाप्त कर दी गई है या फिर उनके मार्ग में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस राउरकेला में, 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस चक्रधरपुर में, 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस आद्रा में और 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर में रोकी जाएगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।