CM हेमंत ने डॉक्टर्स डे पर देश के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई
Thursday, Jul 02, 2020-12:45 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यंमत्री हेमंत सोरेन ने डॉक्टर्स डे पर सभी देश के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है।
जानकारी के अनुसार, सोरेन ने डॉक्टर्स डे पर सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण काल में सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर अद्भुत संवेदनशीलता का परिचय दिया है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में भी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है।