VIDEO: Champai Soren ने की हादसे में मारे गए परिवारों को नौकरी देने की मांग, बोले- ‘सरकार आदिवासियों की आवाज़ दबा रही है’

Saturday, Nov 01, 2025-04:11 PM (IST)

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने चाईबासा से सरकार पर खुला हमला बोला है। आदिवासी आंदोलनकारियों पर हुई लाठीचार्ज की घटना को लेकर चंपई सोरेन सरकार पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की आवाज दबाने का काम कर रही है। दरअसल, चाईबासा और सरायकेला-खरसावां जिले के कुंजू क्षेत्र में माइनिंग गाड़ियों से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही थीं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के घर के बाहर धरना दिया था, लेकिन पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इस घटना के विरोध में अब चंपई सोरेन खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने दुर्घटना में अपने सदस्य खोए हैं। उन्हें कंपनियों की ओर से स्थायी नौकरी दी जानी चाहिए। चंपई सोरेन ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी और गिरफ्तार लोगों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static