Ranchi में 16 जून को आजसू की केंद्रीय समिति की बैठक, कई अधिकारी और जिलाध्यक्ष होंगे शामिल

6/16/2024 10:40:14 AM

Ranchi: झारखंड में आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में 16 जून को कांके रिंग रोड, रांची स्थित सुनैना बैंक्वेट हॉल में केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई है।

आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने यहां बताया कि बैठक में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं सचिव, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, प्रमुख एवं उपप्रमुख, महानगर अध्यक्ष एवं सचिव भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि साथ ही सभी अनुसंगी इकाई (अखिल झारखण्ड महिला संघ, अखिल झारखण्ड छात्र संघ, युवा आजसू, आजसू बुद्धिजीवी मंच, अखिल झारखण्ड श्रमिक संघ, अखिल झारखण्ड किसान संघ, अखिल झारखण्ड अधिवक्ता संघ, अखिल झारखण्ड उद्योग एवं व्यापार संघ, अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा, अखिल झारखण्ड अल्पसंख्यक महासभा, अखिल झारखण्ड अनुसूचित जनजाति महासभा, अखिल झारखण्ड अनुसूचित जाति महासभा एवं आजसू पार्टी कला-संस्कृति प्रकोष्ट) के केंद्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव उपस्थित रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static