CCL ने शुरू की ''कोविड संकट छात्रवृत्ति योजना''- महामारी में मां-बाप गंवा देने वालों को छात्रवृत्ति देगी कंपनी

3/24/2022 1:09:40 PM

 

रामगढ़ः कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने मां-बाप गंवा देने वाले छात्रों की मदद के लिए 'कोविड संकट छात्रवृत्ति योजना' शुरू की है।

सीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह योजना उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई है। सीसीएल के कार्य-क्षेत्र में आने वाले ऐसे छात्रों को आर्थिक मदद देने के लिए यह योजना लाई गई है। अधिकारी ने कहा कि सीसीएल कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत इन छात्रों को शिक्षा जारी रखने में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

सीसीएल के राजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि परिचालन क्षेत्र में आने वाले 150 छात्रों को प्रतिवर्ष 20,000 से 50,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। सालाना आठ लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के छात्र इस छात्रवृत्ति के पात्र होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static