झारखंड में पिछले 2 आम चुनाव के मुकाबले कम हुए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले: के. रवि कुमार

Thursday, Jun 06, 2024-11:09 AM (IST)

Ranchi: झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त के. रवि कुमार ने कहा कि राज्य में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश मिलते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के निष्प्रभावी होने की घोषणा कर दी जाएगी।

कुमार ने बीते बुधवार को यहां निर्वाचन सदन, धुर्वा में चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि पिछले 2 लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार सबसे कम आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 318 मामले दर्ज किये गये थे। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या 193 रही थी। जबकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या महज 101 रही है।

कुमार ने कहा कि यह सब जागरूकता अभियानों और मीडिया की सकारात्मक भूमिका के कारण संभव बन पड़ा है। उन्होंने कहा कि आगे के चुनावों में प्रयास रहेगा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले न्यूनतम हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static