जमशेदपुर के टाटा स्टील वन्य जीव उद्यान में बटरफ्लाई हाउस का उद्घाटन, तितलियों की रंग-बिरंगी दुनिया से रूबरू होंगे लोग

Sunday, Dec 22, 2024-04:00 PM (IST)

जमशेदपुर: एक अत्याधुनिक तितली घर (बटरफ्लाई हाउस) का बीते शनिवार को टाटा स्टील वन्य जीव उद्यान (टीएसजेडपी) में उद्घाटन किया गया। पंखदार कीटों की सुंदरता और पारिस्थितिक महत्व के लिहाज से यह पहल अहम है।

टाटा स्टील में कॉर्पोरेट सेवाओं के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने ‘टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड' के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा और जेसीएपीसीपीएल (जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनीलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोटी और अन्य की उपस्थिति में बटरफ्लाई हाउस का उद्घाटन किया।

चौधरी ने चिड़ियाघर के प्रति समर्पित मालती मांझी को सम्मान देने के लिए उन्हें फीता काटने की औपचारिक के लिए आमंत्रित किया। तितली घर को 1.76 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। चौधरी ने कहा, ‘‘तितली घर का होना न केवल चिड़ियाघर के लिए एक अतिरिक्त विशेषता होगी, बल्कि यह सीखने, प्रेरणा और प्रकृति से जुड़ने का भी एक स्थान है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static