दुमका में बस एजेंट की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

Monday, Jan 01, 2024-01:02 PM (IST)

Dumka: झारखंड के दुमका में शनिवार रात एक बस एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मरने वाले की पहचान सनोज कुमार सेन (35) के रूप में की गयी है और उसे दुमका के कुमारपाड़ा स्थित उनके घर के पास 5 बार गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सेन यात्रियों को रवाना करने के बाद घर लौट रहा था कि रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर उसके ऊपर हमला किया गया। कुमार ने बताया कि बदमाश सेन का इंतजार कर रहे थे और अपराध को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गये।

कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static