30 जुलाई से शुरू BJP का पांच दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन, बैठक में हुई कार्यक्रम सफल बनाने की चर्चा

Wednesday, Jul 28, 2021-01:29 PM (IST)

 

दुमकाः झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उप राजधानी दुमका समेत संताल परगना के विभिन्न जिलों में सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में चल रहे पत्थर, कोयला एवं बालू के अवैध उत्खनन पर रोक और पूरे राज्य में महिला एवं दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार एवं निरीह लोगों की निर्मम हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आगामी 30 जुलाई से तीन अगस्त तक पांच दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन की घोषणा की है।

पार्टी के जिला कमेटी के अध्यक्ष निवास मंडल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित एक बैठक में आगामी सत्याग्रह कार्यक्रम को सफल बनाने के लेकर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई शीर्ष नेता कोविड संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए शिरकत करेंगे।

बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता एवं राज्य की पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि पार्टी की ओर से इसी माह जिले में अवैध पत्थर खनन, अवैध कोयला, एनजीटी की रोक के बावजूद बिना कागजात बालू की अवैध ढुलाई कर राजस्व को हानि पहुंचाने एवं महिलाओं पर अत्याचार के साथ साथ हत्या की घटनाओं में वृद्धि पर अविलंब रोक लगाने आदि मांगों को लेकर जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा गया था।

एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद प्रशासन ने पार्टी की मांगों को गम्भीर से नहीं लेकर कोई कोई पहल नहीं की। इस कारण विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ 30 जुलाई से 3अगस्त तक पांच दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन चलाने का फैसला लिया है। 

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

PM मोदी के जमशेदपुर दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ BJP सांसद ने की समीक्षा बैठक

"विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी BJP", CM हेमंत का दावा

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की खरीद-फरोख्त कर रही BJP: भाकपा महासचिव

बेटी,रोटी और माटी की रक्षा के लिए भाजपा करेगी परिवर्तन यात्रा, हेमंत सरकार से मांगेगी की पांच साल का हिसाब

BJP एवं JMM मिल करें संताल परगना का विकास: निशिकांत दुबे

आज 2 दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम; रांची में नो फ्लाई जोन घोषित

झारखंड विस चुनाव को लेकर BJP की तैयारी तेज, 20 सितंबर को अमित शाह ‘परिवर्तन यात्रा'' को दिखाएंगे हरी झंडी

BJP नेता चंपई सोरेन ने स्व. दुर्गा सोरेन की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- वीर दुर्गा सोरेन अमर रहें

असम पहुंचे BJP नेता चंपई सोरेन, हिमंता बिस्वा के घर पर असमिया व्यंजनों का चखा स्वाद

मंईयां योजना के तहत महिलाओं को दिया जा रहा सम्मान BJP को रास नहीं आ रहा: केशव महतो कमलेश