"विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी BJP", CM हेमंत का दावा

Friday, Sep 06, 2024-10:49 AM (IST)

गुमला: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा की आलोचना करते हुए उस पर अन्य दलों के विधायकों और सांसदों की ‘‘खरीद-फरोख्त'' करने का आरोप लगाया।

सोरेन ने दावा किया कि इस साल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा राज्य से हमेशा के लिए बाहर हो जायेगी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यदि लोग उन्हें (भाजपा) नकार भी दें तो भी वे विधायकों, सांसदों को अपने पाले में कर लेते हैं और सरकार बनाने के लिए विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं या उन्हें जेल में डाल देते हैं।'' मुख्यमंत्री यहां ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुमला और लोहरदगा जिलों के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की 347 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

सोरेन ने कहा, ‘‘जैसे मछली पानी के बिना जीवित नहीं रह सकती, वैसे ही हमारा विपक्ष (भाजपा) भी सत्ता के बिना ऐसा ही महसूस करता है... वे पिछले दो सालों से मेरे और हमारे विधायकों के पीछे पड़े हैं, लेकिन हम न तो बिकाऊ हैं और न ही डरे हुए हैं।'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब झारखंड में भाजपा के ‘‘स्थानीय नेता विफल” हो गए, तो अब वह छत्तीसगढ़, असम, गुजरात और मध्य प्रदेश से नेताओं को ‘‘आयात'' कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये नेता यहां विभिन्न समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव भड़का रहे हैं।'' सोरेन ने भाजपा पर अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘वे नहीं चाहते कि योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, लेकिन हमने तय किया है कि इस बार हम झारखंड से अपने विपक्ष को हमेशा के लिए बाहर कर देंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static