Maiya Samman Yojana में बड़ा फर्जीवाड़ा, बिहार-बंगाल की 172 मुस्लिम महिलाओं ने योजना का उठाया लाभ; जांच में SIT की टीम का गठन

Friday, Jul 18, 2025-01:04 PM (IST)

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार द्वारा महिलाएं के लिए चलाई गई मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) में काफी फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। इनमें से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।

मुस्लिम महिलाओं ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर मंईयां योजना का उठाया लाभ
दरअसल, प्रखंड प्रशासन द्वारा की गई प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ कि बिहार और बंगाल की 172 मुस्लिम महिलाओं ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर इस मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठाया। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हेतु एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। इस मामले में एसआईटी टीम दोनों राज्यों की पुलिस से भी मदद लेगी। बंगाल और बिहार पुलिस का सहयोग लिया जाएगा।

वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड अंतर्गत हेंदलजुड़ी पंचायत में हुए इस फर्जीवाड़े मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की 2 अलग-अलग टीम बिहार व बंगाल के लिए रवाना हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static