हेलमेट से की पिटाई, गला घोंटा और शव को सड़क पर रख दिया...30 लाख रुपये के लिए पति ने रची पत्नी के कत्ल की खौफनाक साजिश
Wednesday, Oct 15, 2025-12:18 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक व्यक्ति को अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या करने और बीमा राशि का दावा करने के लिए इसे दुर्घटना का रूप देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
लोगों को पत्नी के अंतिम संस्कार के दौरान पति के व्यवहार पर हुआ संदेह
पदमा चौकी प्रभारी संचित कुमार दुबे ने बताया कि मुकेश कुमार मेहता (30) ने अपनी पत्नी सेवंती कुमारी (23) की हत्या कर दी और 30 लाख रुपये की बीमा राशि का दावा करने के लिए इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें 9 अक्टूबर को राहगीरों से शिकायत मिली कि एनएच-33 के पदमा-इटखोरी खंड पर सड़क दुर्घटना में एक दंपति घायल पड़े हैं। हम मौके पर पहुंचे और मृतक सेवंती कुमारी तथा उसके पति को सदर अस्पताल ले आए, पति बेहोशी का नाटक कर रहा था।'' पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जबकि पति को मामूली चोटें आई थीं, जिसका इलाज किया गया।'' हालांकि, स्थानीय लोगों को पत्नी के अंतिम संस्कार के दौरान पति के व्यवहार पर संदेह हुआ।
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें स्थानीय लोगों से पत्नी के अंतिम संस्कार के दौरान पति के संदिग्ध व्यवहार की शिकायत मिली थी। हमने जांच शुरू की और पाया कि उसने 30 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा दावे के लिए आवेदन किया था। हमें शक हुआ और हमने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी।'' उन्होंने बताया, ‘‘गहन पूछताछ में उसने बीमा राशि पाने के लिए अपराध को अंजाम देने की बात कबूल की और बताया कि 9 अक्टूबर की रात वह अपनी पत्नी को पेट दर्द का इलाज कराने लाया था और उसने हेलमेट से उसकी पिटाई की, जिससे खून बहने लगा और फिर उसका गला घोंट दिया। उसने बाइक और खुद को भी नुकसान पहुंचाने के बाद शव को सड़क पर रख दिया और इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क पर लेट गया।'' अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जैसा कि किसी दुर्घटना के कारण हो सकता था और आरोपी को लगी चोटें भी मामूली थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।''