गोड्डा से बटेश्वर धाम पैदल पहुंचे बाबा बिहार सिंह, सड़कों पर दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

Sunday, Feb 05, 2023-03:09 PM (IST)

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड स्थित मोकल चक धाम के सुप्रसिद्ध बाबा बिहार सिंह माघी की पूर्णिमा को लेकर बीते शनिवार को बिहार के बटेश्वर नाथ धाम पैदल पहुंचे।
PunjabKesari
बाबा बिहार 8 घंटे में दौड़ते हुए बटेश्वर नाथ धाम पहुंचे
बता दें कि बसंतराय के मौकलचक से बटेश्वर धाम की दूरी करीब 60 किलोमीटर है। बाबा बिहार ने दौड़ते हुए 8 घंटे में बटेश्वर नाथ धाम का सफर तय किया। इस दौरान बसंतराय से निकलते वक्त रास्ते भर उनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। उनके इंतजार में महिला-पुरुष घंटों सड़क पर इंतजार कर रहे थे। वहीं, बटेश्वर नाथ धाम पहुंचने के बाद उन्होंने रात के 2:30 बजे गंगा स्नान किया और गंगा जल भरकर गाड़ी से वापस लौट गए।
PunjabKesari
बाबा बिहारी हैं काफी चर्चित
बाबा बिहार सिंह मोकल चक धाम के बाबा बिहारी गोड्डा व आसपास के जिले में काफी चर्चित हैं। लोगों का मानना है कि यह तंत्र -मंत्र की विद्या से लोगों के दुखों को ठीक कर देते हैं। बाबा बिहार माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए हर साल बटेश्वर धाम पैदल जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static