रामगढ़ में अमित बक्शी हत्याकांड का मुख्य आरोपी भरत पांडेय हथियार सहित गिरफ्तार

Thursday, Sep 15, 2022-12:39 PM (IST)

रामगढ़ः झारखंड में रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पुलिस आउट पोस्ट में हुई अमित बक्शी हत्याकांड के मुख्य आरोपी भरत पांडेय उर्फ गुजू पांडेय को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने यहां बताया कि आठ अगस्त को भुरकुंडा आउटपोस्ट क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा में अमित बक्शी की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में पतरातू थाना में हत्या सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी भरत पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से चार पिस्तौल, चार कारतूस, दो मोबाइल और एक डोंगल बरामद किया गया है। भरत पांडेय का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static