पाकुड़ केकेएम कॉलेज मामले में अमर बाउरी ने दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Sunday, Jul 28, 2024-02:12 PM (IST)

रांची: पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में छात्रों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि इस दमनकारी झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार पाकुड़ को जहां बांग्लादेशियों का चारागाह बना रही है तो वहीं मूलवासी-आदिवासी जनमानस के आक्रोश व विरोध को लाठी-डंडे के माध्यम से दबाने का प्रयास कर रही है।

अमर बाउरी ने कहा कि पाकुड़ जिला के उपायुक्त व पुलिस प्रशासन मामले में दोषियों को चिन्हित करें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पाकुड़ में कानून का राज स्थापित किया जाए न कि गुंडों का। उन्होंने बताया कि सोये हुए छात्रों पर पुलिस ने अचानक धावा बोल दिया, जिसे किसी को भी संभालने का मौका नहीं मिला। उन लोगों ने जमकर तांडव और उत्पाद मचाया। कुछ बच्चे घटना के बाद से ही गायब है।

बता दें कि शुक्रवार रात को पुलिस की एक टीम अपहरण के एक मामले की जांच के लिए केकेएम कॉलेज परिसर में पहुंची थी। इस दौरान कॉलेज परिसर में स्थित आदिवासी छात्रावास के छात्रों के एक समूह ने परिसर में पुलिस के प्रवेश का कथित तौर पर विरोध किया, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई। घटना में 6 पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static