राज्यसभा के पूर्व सदस्य अजय मारू बोले- कोरोना से लड़ाई के लिए उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का हो गठन

4/15/2021 1:29:48 PM

 

रांचीः झारखंड से राज्यसभा के पूर्व सदस्य अजय मारू ने बुधवार को कहा कि राज्य में में कोरोना भयावह होती स्थिति पर नजर रखने के लिए एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करने की जरूरत है।

मारू ने बुधवार को कहा कि राजधानी रांची में कोरोना की कहर है और लोग बिना इलाज के अस्पताल में मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के पहले चरण में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा था। अब एक बार फिर से शहर में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से कराने की जरूरत है। पूर्व सांसद कि रांची शहर में अब टीके लगाने की रफ्तार तेज की जाए। कोरोना से बचने का एक बड़ा उपाय है कि लोग संयम रखें।

उन्होंने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि छोटे छोटे व्यवसाई एवं मजदूर अत्यंत प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वह कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करे जो सिर्फ कोरोना पर ही विचार विमर्श करते रहे। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स में सरकारी एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static