VIDEO: पुलिस अधिकारी के जुल्म का शिकार हुई महज चार दिन का नौनिहाल, हुई मौत
Thursday, Mar 23, 2023-06:07 PM (IST)
गिरिडीह: गिरिडीह में एक पुलिस अधिकारी के जुल्म का शिकार महज 4 दिन का नौनिहाल हो गया। पुलिस अधिकारी के जूते से 4 दिन के नौनिहाल की मौत हो गई। सुनने में ये घटना दर्दनाक है तो गिरिडीह के देवरी पुलिस के बर्बरता का एक एग्जांपल भी है।