स्‍कूल से लौट रहे 4 साल के बच्चे को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, पिता के सामने मासूम ने तोड़ा दम

Friday, Sep 29, 2023-01:05 PM (IST)

Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जहां 4 साल के मासूम को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जिले के सोलागीडीह से शीतला मंदिर जाने वाले मार्ग का है। जानकारी के मुताबिक 4 वर्षीय मयंक अपने पिता मनोज के साथ साइकिल पर सवार होकर स्कूल से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मयंक नीचे गिर गया और ट्रक चालक मयंक को रौंदता हुआ चला गया। वहीं, पिता के सामने उसके बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

मामले में दुखी पिता का कहना है कि उसने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की, मगर वह नहीं रुका और बच्चे को रौंद दिया। मनोज ने बताया कि घटना होते ही दौड़कर उसने बच्चे को उठाया, मगर उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने भागकर ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया है। चालक नशे में धुत्त था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर जो नंबर है वह भी फर्जी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static