झारखंड में कोरोना से 3 और मरीजों ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 5076
Friday, Jun 11, 2021-09:26 AM (IST)

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमण के 302 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,42,481 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने और संक्रमण से 5,076 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
वहीं 3,32,622 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 4,783 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 45,715 नमूनों की जांच की गई।